mahakumb

UP Board Exam: 12वीं-10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, सीएम योगी बोले- परीक्षार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Feb, 2025 10:13 AM

up board exam 12th 10th examinations start from today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (उप्र बोर्ड) की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की नसीहत दी।

'सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं'
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उप्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।'' मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में आगे कहा, ‘‘मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इसके लिए अनेकानेक मंगलकामनाएं।''

12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं 
सरकार के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी और इनमें 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 27.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि शेष (27.05 लाख से अधिक) परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं की निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सरकार ने परीक्षा में नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!