तेज रफ्तार कार ने मॉल की पार्किंग में डेढ़ साल की बच्ची को कुचला, दर्दनाक मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Aug, 2024 02:57 PM

a speeding car crushed a one and half year old girl in the mall

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में एक तेज रफ्तार कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंद दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बच्ची को अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जब बच्ची के दादा पार्किंग का सीसीटीवी वीडियो देखा...

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में एक तेज रफ्तार कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंद दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बच्ची को अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जब बच्ची के दादा पार्किंग का सीसीटीवी वीडियो देखा तो कांप उठे। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत कार चालक की वजह से हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार में जुट गई है। हालांकि हादसे के बाद कार के ड्राइवर ने बच्ची को अस्पताल लेकर गया जब बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो फरार हो गया।

तेज रफ्तार कार ने बच्ची को बुरी तरह रौंदा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 6 अगस्त की रात को हुआ था। घटना के समय बच्ची के माता-पिता, उदयवीर सिंह और उनकी पत्नी सोनी, मॉल से खरीदा हुआ सामान अपनी कार में रख रहे थे। इसी दौरान उनका 10 साल का बेटा कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रीका उनके पास खड़े थे। वहीं, जब रात के करीब 10 बजे वह कार से सामान निकाल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आई और बच्ची को टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे को देख माता-पिता की चीखें निकल पड़ीं।

 घटना सीसीटीवी में कैद
हादसे के बाद, कार चालक ने बच्ची को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। परिजनों के गहरे सदमे में होने के कारण शुरू में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। यह पूरा हादसा मॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। इसके बाद परिजनों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पहचान होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक बच्ची की पिता उदयवीर सिंह ने कहा कि जिस कार से हादसा हुआ, उसने पार्किंग टोकन नहीं लिया था। इस कारण वे माल के कर्मचारियों की लापरवाही को भी दोषी मानते हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!