किसानों की जमीन हड़पने की रची जा रही है साजिश: राकेश टिकैत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 May, 2024 10:21 PM

a conspiracy is being hatched to grab farmers  land rakesh tikait

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि देश मे पूंजीवाद के हावी होने के बीच किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।

Jaunpur News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि देश मे पूंजीवाद के हावी होने के बीच किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।

जिले में बरसठी ब्लॉक के भगवानपुर गांव में एक श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र में जनता तय करेगी कि महागठबंधन की सरकार बनेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कब्जा छोड़ना नहीं चाहती और गठबंधन सरकार सत्ता में आने को बेचैन है। अब सत्ता किसको मिलेगी, यह जनता तय करेगी। लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव व मतों की गिनती ठीक होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जैसे समुद्र शांत होता है, लेकिन उसकी गहराई की थाह नहीं मिलती, वैसे ही जनता आज साइलेंट है, लेकिन हर वर्ग के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा व्याप्त है। उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये गुस्सा विस्फोट करेगा। यह स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देशभर की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में चाहे जिसकी सरकार बने। हम किसानों के मुद्दों को मुखरता से उठाते रहेंगे। किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी सहित किसानों के कई मुद्दों पर संघर्ष किया जाएगा। इसके लिए 16, 17 व 18 जून को भारतीय किसान यूनियन का हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। वहां पारित प्रस्ताव के अनुरूप आगे का संघर्ष किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!