3 तलाक पर बोले आज़म- हमारे पास कुरान है, किसी कानून की जरूरत नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 07:39 AM

3 saying on divorce  azam   we have the koran  no law is needed

3 तलाक बिल के संसद में पेश होने पर समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा है कि हमारे पास कुरान है, हमें किसी कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा 3 तलाक के माध्यम से मुसलमानों को बांटने की कोशिश में है।

लखनऊ: 3 तलाक बिल के संसद में पेश होने पर समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा है कि हमारे पास कुरान है, हमें किसी कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा 3 तलाक के माध्यम से मुसलमानों को बांटने की कोशिश में है। असल में हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों में तलाक का प्रतिशत काफी कम है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खान ने राज्यसभा में 3 तलाक के बिल पेश होने पर मंगलवार को कहा कि भाजपा को मुस्लिम महिलाओं से बड़ी हमदर्दी है, पुरुषों से भी हमदर्दी करे। लेकिन हमारा कानून कुरान में मौजूद है। पैदा होने से लेकर मरने तक कैसे जीना है ये मौजूद है। अच्छे और बुरे हर काम की सजा भी कुरान में मौजूद है।

आज़म ने कहा कि हमें किसी कानून की जरूरत समझ में नहीं आती। दरअसल यह भाजपा का मुसलमानों को बांटने का तरीका है। उन्होंने कहा कि आईपीसी और सीआरपीसी को भी कुरान के हिसाब से बना दें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!