Edited By Imran,Updated: 17 Mar, 2025 01:28 PM

UP Police Bharti: यूपी में जौनपुर में एक परिवार की 3 लड़कियों ने कमाल कर दिया है, दरअसल तीनों सगी बहनों ने एक साथ यूपी पुलिस की परीक्षा दी और आज तीनों सिपाही बन गई हैं।
UP Police Bharti: यूपी में जौनपुर में एक परिवार की 3 लड़कियों ने कमाल कर दिया है, दरअसल तीनों सगी बहनों ने एक साथ यूपी पुलिस की परीक्षा दी और आज तीनों सिपाही बन गई हैं। तीनों बहनें स्वतंत्रता सेनानी इंद्रपाल सिंह चौहान की पोतियां हैं, जिनकी 2002 में मृत्यु हो गई थी...खुशबू सिंह (24), कविता चौहान (22) और सोनाली चौहान (20) ने अपने पहले ही प्रयास में सिलेक्शन लिया है।
आपको बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के मेहमदपुर औसी गांव की रहने वाली इन तीनों बहनों का बचपन संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता स्वतंत्र उर्फ पप्पू चौहान एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन तक बेच दी.. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य को लेकर उन्होंने कभी समझौता नहीं किया....
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बहनों ने करीब पांच-छह साल तक खेलों में मेहनत की, लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें अलग रणनीति अपनानी पड़ी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और गांव में विवाद की स्थिति के चलते उनके पिता ने उन्हें जौनपुर में रहने के लिए भेज दिया, ताकि वे शांति से पढ़ाई और ट्रेनिंग कर सकें।