Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jun, 2024 12:56 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित एमएलसी (Newly Elected MLCs of UP) आज शपथ लेंगे। आज शाम 4ः00 बजे तिलक हॉल में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह सभी एमएलसी को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह...
UP News: उत्तर प्रदेश के 13 नवनिर्वाचित एमएलसी (Newly Elected MLCs of UP) आज शपथ लेंगे। आज शाम 4ः00 बजे तिलक हॉल में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह सभी एमएलसी को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
मई में खाली हुई थी विधान परिषद की 13 सीटें
बता दें कि मई में विधान परिषद की 13 सीटें खाली हुई थीं। इन 13 सीटों पर चुनाव हुआ था। विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए एनडीए (NDA) के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से 7 प्रत्याशी बीजेपी (BJP) के थे। वहीं, सपा (Samajwadi Party) 3 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी। सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते। निर्विरोध घोषित हुए प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बीजेपी हैं। इसके बाद सपा (Samajwadi Party), आरएलडी (RLD), सुभासपा (SBSP) और अपना दल (एस) (Apna Dal (S)) के हैं।
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद BJP ने बनाई स्पेशल टीम, आज होगी बैठक; करेगी हारी हुई सीटों की समीक्षा
यह एमएलसी लेंगे शपथ
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, रामतीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह, सुभासपा के प्रत्याशी विच्छेलाल रामजी, रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रत्याशी आशीष पटेल भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन दाखिल करने विधानमंडल दफ्तर पहुंचे। वहीं, सपा प्रत्याशी बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरणपाल कश्यप ने जीत दर्ज की। यूपी विधान परिषद के लिए 21 मार्च को मतदान हुआ।
शपथ लेते ही नेता प्रतिपक्ष की हकदार हो जाएगी सपा
विधानसभा परिषद के 13 नवनिर्वाचित सदस्यों के शुक्रवार को शपथ लेते ही सपा उच्च सदन में भी नेता प्रतिपक्ष की हकदार हो जाएगी। इनमें तीन सदस्य सपा के हैं। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सपा MLC जासमीन अंसारी, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, राजेंद्र चौधरी और लाल बिहारी यादव आगे बताए जा रहे हैं।