Noida News: पुलिसकर्मी ने नहीं पहना हेलमेट, कटा 18 हजार रुपए का चालान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2024 11:53 AM

police personnel did not wear helmet challan of rs 18 thousand issued

Noida News: मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट पहने जा रहे एक पुलिसकर्मी पर यातायात पुलिस ने 18 हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक पुलिस कर्मी को मोटरसाइकिल...

Noida News: मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट पहने जा रहे एक पुलिसकर्मी पर यातायात पुलिस ने 18 हजार रुपये का चालान किया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक पुलिस कर्मी को मोटरसाइकिल के पीछे बैठे हुए और बिना हेलमेट पहने देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर ‘हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट' नहीं लगी थी, और बीमा तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं था। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने उस पुलिस कर्मी पर 18 हजार रुपए का चालान किया है।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के बहाने अज्ञात लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल चुराई
नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में घायल हुए एक व्यक्ति की मदद करने के बहाने कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रोहन मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी एस्टर चौकी के पास उसका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया जिसके कारण वह घायल हो गया। सिंह ने शिकायत के आधार पर बताया कि आस पास मौजूद के लोगों ने रोहन को अस्पताल भेजने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठाया तथा उससे कहा कि वे उसकी मोटरसाइकिल लेकर पीछे से आ रहे हैं लेकिन वे उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!