पहले की दादी और चाची की बेरहमी से हत्या, फिर थाने में खुद जाकर कबूला गुनाह... सुनाई सनसनीखेज दास्तान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Mar, 2025 06:13 AM

man kills grandmother and aunt in property dispute then surrenders

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी दादी और चाची की कथित तौर पर हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद सिविल लाइंस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल...

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी दादी और चाची की कथित तौर पर हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद सिविल लाइंस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी साहिल शर्मा ने गुरुवार देर रात हत्या की और शाम करीब साढ़े 4 बजे आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या के बाद वह भाग गया था।

पहले की दादी और चाची की हत्या, फिर किया आत्मसमर्पण
अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी दादी और चाची की हत्या कर दी है। उनके शव घर में हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने घर से सरोज शर्मा (90) और वंदना शर्मा (60) के शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साहिल अपनी दादी पर संपत्ति उसके नाम करने और अपने लिए ऑटो-रिक्शा खरीदने का दबाव डाल रहा था। जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उसने कथित तौर पर दोनों महिलाओं की हत्या कर दी।

मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृतक सरोज शर्मा के बेटे नरेंद्र की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे घर में केवल 3 सदस्य ही थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!