Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jun, 2025 01:32 PM

Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत में एक अनोखी शादी हुई है, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। यह शादी एक देवर और भाभी के बीच सहमति से.....
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत में एक अनोखी शादी हुई है, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। यह शादी एक देवर और भाभी के बीच सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। शादी के समय दोनों पक्षों के लोग और नगर पंचायत के सभासद भी मौजूद थे, लेकिन खास बात यह रही कि इस शादी में पति मौजूद नहीं था।
देवर और भाभी की नजदीकियों से शुरू हुई दिक्कत
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना हरिहरपुर के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले युवक कल्लू और खुशबू की है। कल्लू की शादी 6 महीने पहले गोरखपुर जनपद के सहजनवा निवासी खुशबू से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कल्लू मुंबई रोजगार के लिए चला गया। इस दौरान खुशबू और उसके देवर अमित के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब परिवार को इस बात का पता चला तो दोनों – खुशबू और अमित घर छोड़कर भाग गए। परिवार ने उन्हें खोज निकाला और जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने पर जोर दिया, तो मामला नगर पंचायत हरिहरपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के पास पहुंचा।
परिवार की सहमति से हुई देवर-भाभी की शादी
पप्पू शाही ने दोनों पक्षों से बात की और मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन जब दोनों नहीं माने, तो परिवारों की सहमति से उनकी शादी करवा दी गई। शादी के दिन अमित ने खुशबू से मांग भी भरी, जबकि खुशबू के पति कल्लू इस शादी में शामिल नहीं हुए और उन्होंने कहा कि उन्हें इस शादी से कोई लेना-देना नहीं है। इस पूरे मामले में दोनों परिवार, सभासद और अध्यक्ष पप्पू शाही मौजूद रहे। इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।