UP: शामली में बड़ा हादसा, शुगर फैक्ट्री से निकली गैस से 300 स्कूली बच्चे बेहोश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Oct, 2017 02:30 PM

gas leak in shamli sugar mill 300 school children in bad condition

उत्तर प्रदेश में शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुगर मिल के बायो गैस प्लांट से गैस के रिसाव से....

शामली(सरफराज अली): उत्तर प्रदेश में शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुगर मिल के बायो गैस प्लांट से गैस के रिसाव से निकटवर्ती सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल के सैंकड़ो बच्चे बेहोश हो गए। स्कूली बच्चों के बेहोश होने पर जिला प्रशासन और स्कूल संचालको में हड़कंप मच गया।
                 PunjabKesari
अपर जिलाधिकारी शिव बहादुर सिंह के अनुसार मेरठ-करनाल मार्ग पर स्थित सर शादी लाल शुगर मिल के बायो गैस प्लांट से निकलने वाले वेस्ट लिक्विड कैमिकल में बनी गैस के वातावरण में फैलने से बायोगैस प्लांट के निकट स्थित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे छात्र- छात्राएं चपेट में आ गए जिससे उनको सांस लेने में भारी परेशानी आने लगी तथा कई बच्चे बेहोश हो गए।
                 PunjabKesari
आनन-फानन में बेहोश बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां बेड कम होने के कारण मुजफ्फरनगर समेत कई अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया। कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा शुरु कर दिया। वहीं, मिल प्रशासन गैस से बच्चों के बेहोश होने की बात को सिरे से नकार रहा है।
                 PunjabKesari
शुगर मिल के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज आर के गुप्ता का कहना है कि प्लांट से निकलने वाले वेस्ट कैमिकल की गैस से स्कूल के बच्चों के प्रभावित होने का आरोप गलत है क्योंकि प्लांट के निकट एक और कौशाम्बी स्कूल स्थित है उसमें पढ़ने वाले बच्चे गैस से प्रभावित नहीं हुए, जबकि स्कूल प्रधानाचार्य उमेश कुमार का आरोप है प्लांट से निकलने वाली गैस से ही स्कूल के लगभग 200 बच्चे बेहोश हुए है। अपर जिलाधिकारी वित्त शिव बहादुर सिंह ने इस मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!