Max अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- जांच के बाद जारी किया जाएगा Rishabh Pant का Health Bulletin

Edited By Nitika,Updated: 30 Dec, 2022 12:08 PM

detailed health bulletin of pant will be issued

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं।​​​​​​​ वहीं देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉ. आशीष याग्निक ने बताया कि डॉक्टरों की टीम की जांच...

 

 

नई दिल्ली/देहरादूनः भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं। वहीं देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉ. आशीष याग्निक ने बताया कि डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा।

PunjabKesari

हरिद्वार ग्रामीण एसपी स्वपन किशोर ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि ऋषभ पंत के हादसे की सूचना मिली। रुड़की के सक्षम अस्पताल में उनका इलाज हुआ। उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून में मैक्स अस्पताल में भेजा गया है।

PunjabKesari

हरिद्वार के SSP ने कही ये बात
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा ,‘‘पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढ़े पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई।' उन्होंने कहा,‘‘उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।''

PunjabKesari

डॉक्टरों की जांच के बाद जारी किया जाएगा हेल्थ बुलेटिनः डॉ. आशीष
वहीं देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉ. आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत अस्पताल आए हैं और डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं। डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है।

PunjabKesari

पंत के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकारः धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी सरकार उठाएगी। धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा।

PunjabKesari

बता दें कि 25 वर्ष के पंत के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!