Edited By prachi,Updated: 23 Jan, 2020 03:42 PM
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर राज्य की राजनीति गरमाने लगी है। राजद के द्वारा पोस्टर जारी कर बिहार में भाजपा और जदयू के गठबंधन पर जमकर हमला बोला गया है। राजद ने पोस्टर के जरिए ‘डबल इंजन’ की सरकार को ट्रबल इंजन...
पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर राज्य की राजनीति गरमाने लगी है। राजद के द्वारा पोस्टर जारी कर बिहार में भाजपा और जदयू के गठबंधन पर जमकर हमला बोला गया है।
राजद ने पोस्टर के जरिए ‘डबल इंजन’ की सरकार को ट्रबल इंजन की सरकार बताते हुए नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है बिहार को बर्बाद करने वाला ट्रबल इंजन और नीचे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ट्रेन के रूप में दिखाए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को झूठ एक्सप्रेस बताया गया है।
इससे पहले भी बिहार की राजनीति में पोस्टर वार देखा जा चुका है। जदयू ने राजद के 15 साल बनाम 15 साल की तुलना करते हुए पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था-हिसाब दो, हिसाब लो। इसके जवाब में राजद ने पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’।