Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jun, 2017 03:49 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा के बसरेहर इलाके में चकवा खुर्द गांव में मन्दिर निर्माण के लिए....
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा के बसरेहर इलाके में चकवा खुर्द गांव में मन्दिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग को लेकर एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। इस युवक ने अपने गले मे भवगा रंग का एक अंगौछा डाल रखा है जिसको पेड़ की एक डाल से बांध लिया।
पेड़ के उपर चढ़ा हुआ यह सख्श लगातार यही बात बोल रहा है कि अगर उसे उतारने की कोशिश की गई तो वह पेड़ से कूद कर अपनी जान दे देगा। इस वाक्ये की खबर मिलने के बाद बसरेहर थाना पुलिस के अलावा सैफई के पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर ग्रोवर और इटावा के उप जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति मौके पर पहुंच गए जो उस युवक को मनाने मे जुटे हुए हैं। पेड़ पर चढ़े इस युवक को देखने के लिए हजारों की तादात मे आसपास के लोग भी जुट गए है वो भी इस युवक से पेड़ से उतरने की दरकार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पेड़ पर चढ़े युवक का नाम चंद्रशेखर है जो बसरेहर इलाके के अकबरपुर गांव का रहने वाला है। उसका कहना है कि अगर शाम 7 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आए तो वह अपनी जान दे देगा। यह युवक सुबह 6 बजे से पेड़ पर चढ़ा है। शेखर की माने तो उसने 9 मई को जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे को भी एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसका उन्होंने कोई संज्ञान नही लिया।