Edited By Nitika,Updated: 18 Oct, 2022 12:53 PM

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड सरकार ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड सरकार ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम के 2 किमी. की दूरी पर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। उत्तराखंड के फाटा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि 11 बजकर 50 मिनट पर मौसम खराब होने के कारण हादसा हुआ है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई।
वहीं डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि हेलीकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन का बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खराब मौसम राहत कार्य में बाधा बन रहा है।