Edited By Ramkesh,Updated: 16 May, 2025 06:54 PM

जिले में टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोहों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश अग्रहरि , शिवदयाल...
चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला ): जिले में टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोहों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश अग्रहरि , शिवदयाल निषाद , राहुल पांडे ,जितेंद्र कुमार शिवबाबू ,सुरेंद्र सिंह के रूप में पहचान हुई है।
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई कंपनियों के सिम कार्ड, बायोमेट्रिक स्कैनर समेत कुछ नगदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि ओम प्रकाश अग्रहरि द्वारा वर्ष 2006 में अग्रहरि कम्युनिकेशन नाम से फर्म बनाकर हच कम्पनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली गयी थी। वर्ष 2009 से 2014 तक शिवदयाल निषाद, अग्रहरि कम्युनिकेशन में डीएसई (डायरेक्ट सेल्स एक्जिक्यूटिव) के पद पर रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह द्वारा पिछले 02-03 वर्षों में लगभग 10,000 से अधिक सिम कार्ड अनधिकृत तरीके से एक्टिवेट किये गये हैं। अभियुक्तों द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक परीक्षण शीघ्र कराया जायेगा जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्य भी सलाखों के पीछे भेज जा सके।