mahakumb

मनौना धाम के महंत पर ढोंग करवाने का आरोप लगाकर टॉवर पर चढ़ा युवक, 2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, फिर...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Mar, 2025 01:13 AM

the young man climbed on the tower by accusing the mahant of manuna dham

बरेली के आंवला क्षेत्र के मनौना में निर्माणाधीन खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाकर एक युवक बृहस्पतिवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसने महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर अपनी व परिजनों की जान का खतरा बताया। करीब दो घंटे तक चले...

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली के आंवला क्षेत्र के मनौना में निर्माणाधीन खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाकर एक युवक बृहस्पतिवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसने महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर अपनी व परिजनों की जान का खतरा बताया। करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर टॉवर से नीचे उतार लिया।
PunjabKesari
खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर आरोप
नगर के मोहल्ला भुर्जी टोला निवासी युवक रोहित यादव मोहल्ले में ही लगे बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। उसने मनौना गांव निवासी खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर बोलना शुरू कर दिया। कहा कि इन लोगों ने उस पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की मदद से उसे व उसके परिवार को परेशान करने की साजिश की जा रही है। रोहित के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की जानकारी होने पर युवक के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे आने के लिए मनाने लगे। करीब दो घंटे तक शोर-शराबे का दौर चला। फिर जब पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब युवक टॉवर से नीचे उतर आया।
PunjabKesari
रोहित बोला- मुझसे ढोंग कराते थे, पोल खोली तो कराई रिपोर्ट
टॉवर पर चढ़े रोहित यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाए जिनका पुलिस और जनता ने वीडियो बना लिया। रोहित ने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रभावित करने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से उसे रुपये देकर कई किलो वजन की लोहे की जंजीर पहनाकर उसमें ताले डाल दिए जाते थे। उसके हाथ-पैर को जंजीरों से जकड़कर दंडवत पद यात्रा कराई जाती थी, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता था। जब उसका जमीर जागा तो उसने महंत के कारनामों की पोल सोशल मीडिया पर खोलनी शुरू कर दी। तब उसके व उसके पिता के खिलाफ रंगदारी मांगने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। महंत के इशारे पर पुलिस उसके घर पहुंची और उसके परिवार से अभद्र व्यवहार किया।

रोहित के पिता ने लगाए आरोप
रोहित के पिता पप्पू यादव ने आरोप लगाए कि चार साल पहले रोहित मनौना के मंदिर परिसर में दुकान चलाता था। कुछ महीने पहले मंदिर कमेटी ने दुकान पक्की कराने के नाम पर उससे दो लाख रुपये मांगे। रुपये देने पर भी उसे दुकान देने से मना कर दिया। महंत के करीबी लोगों ने रोहित का रास्ता रोककर उसकी पिटाई भी की थी। इस मामले की उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत भी की पर पुलिस ने उनकी न सुनी, बल्कि उन्हीं पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!