सरकार ने विकास के माध्यम से हर तबके का किया उत्थान: सांसद मेनका गांधी बोलीं- 500 करोड रुपए से विछाया सड़कों का जाल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 May, 2024 01:53 AM

the government has uplifted every section of the society through development

चुनावी कैंपेन के 30 वें दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेंनका संजय गांधी ने इसौली विधानसभा में देर दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। गांधी ने कहा सुल्तानपुर के लोगों को न्याय व सुरक्षा दिलाना हमारी गारंटी है। उन्होंने कहा सरकार ने विकास के...

Sultanpur News: चुनावी कैंपेन के 30 वें दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेंनका संजय गांधी ने इसौली विधानसभा में देर दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। गांधी ने कहा सुल्तानपुर के लोगों को न्याय व सुरक्षा दिलाना हमारी गारंटी है। उन्होंने कहा सरकार ने विकास के माध्यम से हर तबके का उत्थान किया है। और उन्होंने अपनी तमाम 5 साल की उपलब्धियां को बनाते हुए बताया कि उन्होंने 500 करोड रुपए से प्रधानमंत्री सड़क योजना व उन सड़कों का जाल बिछाया है। 600 करोड रुपए से जिले के जर्जर बिजली के तार व ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है। उन्होंने बरासिन में बने कृषि विज्ञान केंद्र और 9 करोड रुपए से सतहरी झील पर पांच पुल व झील की खुदाई करवाकर 3000 हेक्टेयर जमीन को खेती योग्य बनाने का काम किया है। इससे एक दर्जन से अधिक गांवों व सैकड़ो किसानों को फायदा मिला है।
PunjabKesari
गांधी ने बताया कि शुक्रवार को तीन यादव लड़के मेरे पास आए। उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे और पुलिस के बंदे ने उनकी मोटरसाइकिल में डंडा डालकर तीनों को गिरा दिया। इसके बाद डंडे से पिटाई भी की। इस मामले को लेकर मैंने चार घंटे में उस पुलिस वाले को सस्पेंड करा दिया। उन्होंने बताया इस तरह के काम वह है रोज के रोज निपटाती रहती हैं। गांधी को रामनगर प्रथम में सभा के बाद बिंदु पुत्री स्वर्गीय हरिशंकर यादव निवासी लंगडी सरैयामाफी ने अवगत कराया कि उसके पिता एट भट्टे पर काम करते थे और घर आते समय जमीनी विवाद व रंजिश में विपक्षियों ने इतना ज्यादा मार दिया कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सांसद ने तत्काल थानाध्यक्ष बल्दीराय को फोन कर दो दिन में कार्रवाई करने को कहा।
PunjabKesari
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि गांधी शनिवार को बभनगंवा, उतमानपुर,सरैयामाफी, रामनगर प्रथम,बड़नपुर चौराहा, दोनौ, बिसावां, लंगडी,पूरे सुखलाल हैधनाकलां, कनेहटी, पूरे भीखी पांडे का पूर्वा, ब्रम्हौली,पूरे अवसान मिश्र, पीपरगांव,चकिया मोड़ के पास हरौरा एवं शहर के ओमनगर समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुई।नुक्कड़ सभाओं को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने भी संबोधित किया।वहीं सुभासपा के प्रदेश सचिव संजय दुबे ने  जिलाध्यक्ष अरविंद राजभर के साथ अखंडनगर के खानपुर पिलाई,पतजू पहाड़पुर, बेलवाई आदि गांव में दौरा कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई। सांसद रहते मेनका गांधी के कराए गए कार्यो के बारे में लोगों को बताया।इस मौके पर ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,संजय त्रिलोकचंदी,रुपेश सिंह, बबिता तिवारी,विकास शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह बबलू,लहुरी सिंह,गांधी सिंह, निर्भय सिंह, जि.प.सदस्य जफर खान,मनीषा पांडे,शौर्य बर्धन सिंह,समाजसेवी रज्जन सिंह,संजय उपाध्याय,सहदेव पाठक,महावीर श्रीवास्तव,अवधेश दूबे, आकाश जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, अनीता मिश्रा,शेष नाथ मिश्रा,बब्बन गौड़ प्रधान,गौरव शुक्ला,महेश उपाध्याय,सुधीर यादव, विनोद मौर्या,अवधेश त्यागी, राम सुरेश मिश्रा प्रधान, सत्येन्द्र सिंह प्रधान,जय प्रकाश प्रधान,नन्द किशोर कनौजिया शिवाकांत मिश्रा,  जि.प.सदस्य, विजय प्रकाश पाण्डेय,वीरेंद्र चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार सिंह, गोपाल,उमेश चन्द्र मिश्र, हनुमान तिवारी, राजेश सिंह, कल्लू कसौधन, किशन, ऋषभ,राज,मुकेश आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!