mahakumb

'मुझे ब्रेजा कार चाहिए'... हाथों में मेंहदी सजाए दुल्हन करती रही इंतजार, दुल्हा नहीं लाया बारात; 2000 लोगों का खाना हुआ बेकार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Feb, 2025 03:19 PM

the bride kept waiting the groom did not bring the wedding procession

दहेज उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनपुर का है। जहां हाथों में मेंहदी लगाए वधु बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दहेज में ब्रेजा कार की मांग पूरी नहीं होने पर लड़के पक्ष ने...

Saharanpur News, (रामकुमार): दहेज उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनपुर का है। जहां हाथों में मेंहदी लगाए वधु बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दहेज में ब्रेजा कार की मांग पूरी नहीं होने पर लड़के पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया।
PunjabKesari
ऐन वक्त पर दूल्हा ब्रेजा कार की मांग पर अड़ गया
बता दें कि गांव मीरपुर मोहनपुर निवासी लड़की के भाई ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बहन का रिश्ता सहारनपुर के कांशीराम कॉलोनी के निकट गांव ताहरपुर में मुस्तकीम के बेटे सरफराज से किया था। सगाई में हैसियत से ज्यादा दहेज का सामान दिया गया लेकिन फिर भी शादी के दिन 5 लाख रुपये देने की बात भी तय थी लेकिन अचानक ब्रेजा कार की डिमांड की गई। सहारनपुर के एक बैंकट हाल में बरात आनी थी। परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार सहारनपुर बैंकट हाल पहुंच गए थे लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा ब्रेजा कार की मांग पर अड़ गया। उनके द्वारा कार नहीं मिलने पर दूल्हे ने बरात लाने से मना कर दिया। वहीं बारात और रिश्तेदारों के लिए दो हजार लोगों का खाना बनवा रखा था जो बरात नहीं आने से खराब हो गया। बरात के न आने से रिश्तेदार भी बिना खाना खाए ही वापस लौट गए।  पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
PunjabKesari
पहले ही 10 लाख रुपए का सामान और ज्वेलरी ले चुका वर पक्ष
लड़की के भाई ने बात करते हुए बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन की शादी 16 फरवरी को दिल्ली रोड स्थित तहरपुर गांव के रहने वाले मुस्तकीम के बेटे सरफराज से होनी थी लेकिन अचानक से लड़के और उसके पिता का फोन आया और ब्रेजा कार की डिमांड की। जबकि इससे पहले वह 10 लाख रुपए का सामान और ज्वेलरी दहेज में कर्ज पर लेकर दे चुके थे। फोन आने के बाद डिमांड पूरी नहीं होने पर लड़के ने बारात लाने से साफ इनकार कर दिया। जिससे उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वहीं बारात नहीं आने से पूरे परिवार में गम का माहौल है। 2000 लोगों का खाना नाले में डालना पड़ा। अब वह पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि लड़के और उसके परिवार के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे कि आने वाले समय में वह लोग किसी और के साथ ऐसी घिनौनी हरकत ना कर सके, साथ ही दहेज के लोभियों को एक सबक भी मिले।

 






 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!