गोंडा में डबल मर्डर से सनसनी; चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या, दोस्त की ट्रेन से कटकर गई जान

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Oct, 2024 03:43 PM

sensation due to double murder in gonda

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई और उसके दोस्त ने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची...

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई और उसके दोस्त ने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीछे आज सुबह एक युवक का शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल क्षेत्रीय इकाई के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान परेड सरकार के निवासी विजय पांडेय (22) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया शव पर चाकू से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं। परिजनों के मुताबिक, आज तड़के करीब तीन बजे विजय के मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आने के बाद वह घर से निकल गया और इसके बाद वापस नहीं लौटा।

पुलिस जांच के लिए पांच टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक ने छानबीन और परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि आज तड़के विजय के मोबाइल फोन पर उसके दोस्त एवं गांव के ही निवासी दीपक पांडेय की कॉल आई थी, जिसके बाद विजय परिजनों को बताकर घर से निकल गया और बाद में उसका शव बरामद किया गया। जायसवाल के अनुसार, इस बीच कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर छिटनापुर रेलवे फाटक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मृतक की पहचान दीपक पांडेय (24) के रूप में की। उन्होंने बताया कि विजय की मोटरसाइकिल रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर बरामद की गई है और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे के तथ्यों की पड़ताल की जा रही है और पांच टीम गठित की गई हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!