अतीत के झरोखे सेः कन्नौज से ही राजीव गांधी ने की थी वयस्क मताधिकार देने की घोषणा, रैली में युवाओं की भीड़ से थे गदगद

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 May, 2024 04:25 PM

rajiv gandhi had announced adult franchise from kannauj itself

क्या आपको पता है..कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदान के अधिकार की घोषणा कन्नौज की धरती से हुई थी? तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने यह घोषणा यहां शीला दीक्षित के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए की थी और फिर इसे अमलीजामा भी...

कन्नौजः क्या आपको पता है..कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदान के अधिकार की घोषणा कन्नौज की धरती से हुई थी? तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने यह घोषणा यहां शीला दीक्षित के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए की थी और फिर इसे अमलीजामा भी पहनाया था। संविधान में संशोधन कर युवाओं को मतदान का हथियार दिया जिससे देश व प्रदेश की दशा और दिशा ही बदल गई।

उस समय मतदान की न्यूनतम आयु 21वर्ष थी
राजीव गांधी ने युवा प्रधानमंत्री होने के नाते युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास किया था। 1984 के आम चुनाव में कन्नौज सीट पर कांग्रेस से शीला दीक्षित उम्मीदवार थीं और राजीव गांधी रैली करने आए थे। गुरसहायगंज के पास तेराजाकेट में जनसभा थी। हजारों की संख्या में युवा राजीव को देखने आए थे। यह नजारा देखकर उन्होंने 18 साल उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मताधिकार दिलाने की घोषणा कर डाली। उस समय मतदान की न्यूनतम आयु 21वर्ष थी। जब राजीव चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले संसद के दोनों सदनों में विधेयक पास कराया और 62 वें संविधान संशोधन में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाया। 

राजीव गांधी ने हमेशा युवा शक्ति को प्रोत्साहन दिया
कांग्रेस के पूर्व विधायक संतोष चतुर्वेदी बताते हैं कि राजीव गांधी ने हमेशा युवा शक्ति को प्रोत्साहन दिया था। कन्नौज की पावन धरती से उन्होंने वयस्क मताधिकार की घोषणा की, जिसे बाद में मूर्त रूप भी दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!