Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Aug, 2023 01:04 AM
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है।
Jaunpur News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया गया है। अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सुधीर एम बोबडे ने गुरुवार देर शाम पत्र जारी करते हुए सूचित किया है कि विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर वंदना सिंह को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य का कार्यकाल गत 16 अगस्त को समाप्त हो गया था, मगर प्रदेश की राज्यपाल ने अग्रिम आदेश अथवा नई कुलपति की नियुक्ति तक उनको कार्य करने के लिए अधिकृत किया था।