Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में अजय राय के समर्थन में प्रियंका-डिंपल का रोड शो, सड़कों पर दिखा सपा-कांग्रेस समर्थकों का हुजूम (PICS)

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2024 08:34 AM

priyanka dimple s road show in support of ajay rai in varanasi

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिम्पल यादव ने शनिवार शाम रोड शो कर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को जिताने की अपील की।  गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय भाजपा...

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिम्पल यादव ने शनिवार शाम रोड शो कर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को जिताने की अपील की। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय भाजपा प्रत्याशी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सामना काशी में कर रहे हैं। इससे पहले 2019 के चुनाव में उन्हे यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ से कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित नजर आए। प्रियंका ने रोड शो के दौरान सभी का अभिवादन किया और अपने खास अंदाज से बनारस से अजय राय को जिताने की अपील की। डिंपल यादव ने भी रोड शो में सभी को अभिवादन किया और अपने विनम्र अंदाज से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को जिताने की अपील की।

PunjabKesari

रोड शो की शुरूआत वाराणसी के प्राचीन आदि शक्ति मां दुर्गा के पवित्र मंदिर स्थल से हुई , जहां पहले से तैयार एक गाड़ी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के साथ इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सजे मंच पर चढ़े और सभी को अभिवादन कर रोड शो आगे बढ़ा। दोनों नेताओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवानों लोग अपने घरों की छत पर परिवार सहित खड़े नजर आए और जगह-जगह फूल ,माला लेकर बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं ,जवान सभी प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का स्वागत कर रहे थे।

PunjabKesari

आदि शक्ति मां दुर्गा के पवित्र मंदिर स्थल से आगे रोड शो संत रविदास गेट पहुंचा कि इस बीच एक एंबुलेंस की जानकारी मिली जिसको जानकारी मिलते ही प्रियंका गांधी ने काफिले को किनारे कराया और काफिले को रोक कर एंबुलेंस को आगे जाने के लिए रास्ता देने के निर्देश इशारों से किया। रोड शो में शामिल लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया, इसके बाद रोड शो बी एच यू गेट पर पहुंचा जहां सपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

PunjabKesari

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के संयुक्त रोड शो में लोकसभा प्रत्याशी अजय राय मौजूद रहे, रोड शो में कई जगहों पर प्रियंका गांधी को स्मृति चिन्ह और फूल माला देकर स्वागत किया गया। जगह-जगह पर स्थानीय निवासी फूल माला तो लेकर साथ खड़े ही थे, नारों से प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। प्रियंका इशारों इशारों में लोगों से हाल-चाल पूछ कर ,हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं,और जगह-जगह पर जो फूल माला उनको मिल रहे थे उससे प्रियंका गांधी काफी भाव विभोर होकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!