Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 May, 2024 12:55 AM
उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिकों को सुशासन देते हुए उनकी समस्याओं को हल करने का दावा कर रही है लेकिन एक बार फिर खाकी पर अन्याय करने के आरोप लगे हैं। इस बार ये आरोप लगाए हैं एक विकलांग व्यक्ति ने कि थाना पुलिस के दम पर दबंग व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है और...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिकों को सुशासन देते हुए उनकी समस्याओं को हल करने का दावा कर रही है लेकिन एक बार फिर खाकी पर अन्याय करने के आरोप लगे हैं। इस बार ये आरोप लगाए हैं एक विकलांग व्यक्ति ने कि थाना पुलिस के दम पर दबंग व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है और उसके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर उसके घर से पालतू जानवर खोलकर ले गया है। पीड़ित के परिवार के साथ हुई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
दरअसल, थाना लोहियानगर क्षेत्र के घोसीपुर के रहने वाले विकलांग व्यक्ति उस्मान गाज़ी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि उसने पास के ही रहने वाले नदीम से 3 लाख रुपये उधार लिए थे और उधार ली गई रकम के एवज़ में वो 3.50 लाख रुपए नदीम को दे चुका है लेकिन नदीम अब भी पीड़ित से 1.50 लाख रुपए ब्याज के रूप में मांग रहा है और थाना पुलिस पीड़ित पर नदीम के ब्याज के पैसे देने का दबाव बना रही है। पीड़ित का आरोप है कि बीती 18 तारीख को वो पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय में अपने बयान दर्ज करने गया था कि तभी उसके पास फोन आया कि नदीम अपने साथ दबंगों को लेकर उसके घर में घुस गया है जिनमे महिलाएं भी शामिल थी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसके घर में जबरन घुसकर उसके घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उसके घर में बंधी 3 भैंस खोलकर ले गए।
पीड़ित ने बताया कि जब इस घटना का गांव वासियों को पता लगा तो उन्होंने काफी दूर जाकर इन दबंगों को पकड़ा और उनके कब्जे से 3 भैंसे वापस छीनीं और जब गांव के लोग इन दबंगों को पड़कर ला रहे थे तो थाना पुलिस ने इन्हें छुड़वा दिया। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है और थाना अध्यक्ष लोहियानगर की मिली भगत से ही उसके साथ दबंग के द्वारा दबंगई की जा रही है और थाना अध्यक्ष लोहियानगर ही उसके साथ अन्याय कर रहे हैं।
वहीं मंगलवार को पीड़ित ने थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। जहां आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित को न्याय का आश्वासन देते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है। साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।