Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Nov, 2024 01:22 AM
जिले के थाना कटरा क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने के संबंध में पोस्ट डाला था। आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद मीडिया पुलिस तत्काल आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले...
Shahjahanpur News, (नंनदलाल): जिले के थाना कटरा क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने के संबंध में पोस्ट डाला था। आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो वीडियो पर मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद मीडिया पुलिस तत्काल आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले के घर पहुंचकर अचेत अवस्था में पड़े हिमांशु को अविलम्व अस्पताल में भर्ती कर जान बचा ली।
क्षेत्राधिकारी तिलहर अमित चौरसिया ने शुक्रवार को बताया कि थाना कटरा क्षेत्र के गांव के भुडिया रहने वाले 16 वर्षीय हिमांशु गंगवार पुत्र कृष्णपाल गंगवार ने नीद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। आत्महत्या पोस्ट का मेटा कंपनी ने संज्ञान लेते हुए शाहजहांपुर मीडिया सेल को अलर्ट प्राप्त हुआ। मीडिया सैल द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले का मोबाइल नंबर और लोकेशन थाना कटरा पुलिस को उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस को आत्महत्या करने वाले की लोकेशन मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा ओम प्रकाश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए मात्र 16 मिनट में ही पहुँचकर इन्ट्राग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले हिमांशु गंगवार के घर पहुँचकर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हिमांशु को अविलम्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में भर्ती कराया और जान बचाई।
चौरसिया ने बताया कि हिमांशु गंगवार की काउंसलिंग डॉक्टर आरिफ अंसारी और उप निरीक्षक गौरव कुमार द्वारा की गयी। काउंसलिंग के दौरान पीडित ने परिजनों द्वारा काम काज को लेकर डाट फटकार के उपरान्त नींद की गोलियां खा लेना बताया गया जिससे वह अचेत हो गया था। स्वस्थ होने पर उसको परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी। पीडित द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है।