भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर PM मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण, कहा- हम इस ऐतिहासिक तिथि के साक्षी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Dec, 2021 02:26 PM

pm modi inaugurated kashi vishwanath corridor

वाराणसी में करीब 352 वर्ष बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का पुरातन से भव्य स्वरूप निखारा गया है, जिसे देखने के लिए पूरे देश उत्सुक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर को  जनता को समर्पित करने के लिए काशी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री...

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर को जनता को समर्पित करते हुए उद्धाटन कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि  बाबा भोलेनाथ ही अपनी माया का विस्तार जानता है, जो होता है सब उनकी मर्जी है। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा काशी विश्वनात और मां गंगा सबकी हैं। यहां विशिष्ठ से लेकर कोतवाल तक शीश झुकाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन इतिहास रच रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां आकर एक आलौकिक अहसास की अनुभूति कर रहा हूं। 
PunjabKesari
बता दें कि काशी पहुंच कर पीएम ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाने से पहले काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की है। जिसके बाद ललिता घाट पर स्नान करने के बाद कलश में जल लिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में मंत्रोच्चारण के बीच रूद्राअभिषेक किया। 

Live Updates:-

- PM ने बाबा भोलेनाथ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया और फल-फूल अर्पित किए
PunjabKesari
-कलश में जल लेकर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे PM मोदी
PunjabKesari
मंत्रोच्चारण के साथ गर्भ गृह में कर रहे पूजा
PunjabKesari-ललिता घाट पर पीएम मोदी ने किया स्नान...कलश में भरा जल 
PunjabKesari

-ललिता घाट पर पहुंचे पीएम मोदी...थोड़ी देर में बाबा काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन 
PunjabKesari

-क्रूज से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जा रहे पीएम मोदी
PunjabKesari
-मुख्य पुजारी श्रीकांत कराएंगे पूजा अनुष्ठान
PunjabKesari
-12 ज्योर्तिलिंगो से आया जल चढ़ाएगे मोदी
PunjabKesari
-ललिता घाट पर कलश में भरेंगे गंगाजल
PunjabKesari
-नाव और क्रूज का संचालन किया जाएगा
-गंगा में नौकायान के लिए केंद्र बनेगा 
-अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा घाट
PunjabKesari
-करीब 11.5 एकड़ में बना है घाट
PunjabKesari
-घाट को विकसित करने पर 36 करोड़ का खर्च
PunjabKesari
-काल भैरव मंदिर में पहुंचे पीएम मोदी... काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले भैरवा बाबा के दर्शन जरूरी 
PunjabKesari
- पीएम मोदी के हाथ में बांधा गया कलावा
PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। चंद घंटों बाद लोकार्पण का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस पल का साक्षी बनने के लिए काशी में मानों पूरा देश उमड़ पड़ा है।
PunjabKesari
पीएम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 91 संतों की मौजूदगी करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से 164 संतों को आमंत्रित करने की सूची तैयार की गई थी। जिसमें 91 संतों ने आमंत्रण पत्र स्वीकार किया है। वहीं 22 संतों ने आने में असमर्थता जताई है। 28 संतों ने फोन नहीं उठाया है। 20 संतों का नंबर स्वीच आफ मिला। 3 संतों का नंबर उपलब्ध नहीं हो सका है।
PunjabKesari
ये है PM मोदी का पूरा कार्यक्रम 
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दोपहर 12 बजे परिसर में स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री एक बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। दिन में 1:25 बजे काशी विश्वनाथ परिसर का लोकार्पण कर मोदी 2:30 बजे परिसर में निर्मित विभिन्न् भवनों का निरीक्षण करते हुये ललिता घाट जेटी पहुंचेगे। यह वही स्थान है जहां से गंगा नदी में पानी के जहाज से काशी विश्वनाथ धाम के विहंगम स्वरूप का दीदार करने की सुविधा सैलानियों को मिलेगी।
PunjabKesari
पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के सायंकालीन चरण में प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजे रविदास पार्क स्थित जेटी से गंगा नदी में रो-रो जहाज से गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। गंगा आरती और मंदिर परिसर में शयन आरती में हिस्सा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री के काशी प्रवास का पहला दिन पूर्ण होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!