Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Apr, 2025 08:16 PM

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नवका बाबा मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में एक अनोखा मेला लगता है। इसमें भूत प्रेत बाधा से पीड़ित लोग आते हैं। मान्यता है कि मंदिर का प्रसाद असाध्य रोगों में भी लाभकारी है। इसलिए दूर-दूर से लोग खासकर बिहार, झारखंड और...
Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नवका बाबा मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में एक अनोखा मेला लगता है। इसमें भूत प्रेत बाधा से पीड़ित लोग आते हैं। मान्यता है कि मंदिर का प्रसाद असाध्य रोगों में भी लाभकारी है। इसलिए दूर-दूर से लोग खासकर बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं। यह मंदिर अपनी रहस्यमयी परंपराओं और चमत्कारिक शक्तियों के लिए जाना जाता है।

यहाँ आने मात्र से लोगों के ऊपर का भूत उतर जाता है
बता दें कि बलिया जिले में जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर मनियर कस्वा है। नवका बाबा मंदिर के पुजारी चंद्रमा उपाध्याय का कहना है कि किसी के कुष्ठ रोगों, किसी का चर्म रोग हो, किसी का प्रेत बाधा हो, किसी का वंश नहीं चल रहा है, किसी को रोजी रोजगार में वृद्धि नहीं हो रहा है यहां पर हर प्रकार के लोग आते हैं। यहां आते हैं तो स्नान करके बाबा के यहां दरखास्त लगाने के बाद पूजा पाठ करके बाबा को प्रसाद चढ़ाते ही ठीक होकर जाते हैं। यहां पर पूरे देश से बिहार-बंगाल उत्तर प्रदेश हर जिले के लोग आते हैं।
