मेरठः रिक्शे पर सवार होकर निकली कमिश्नर साहिबा,शहर की ऐतिहासिक जगहों का दौरा कर कचौड़ी-जलेबी का उठाया लुत्फ

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 May, 2024 09:02 PM

meerut commissioner sahiba left on a rickshaw

यूं तो अधिकारियों को उनके सख्त लहजे और सख्त कारवाई के लिए पहचाना जाता है , लेकिन मेरठ में एक सीनियर आईएएस अफसर का अलग अंदाज देखने को मिला जो चर्चाओं में बना हुआ है । सीनियर आईएएस अफसर रिक्शे में सवार होकर शहर की गलियों में घूमती हुई नजर आईं ।

मेरठ: यूं तो अधिकारियों को उनके सख्त लहजे और सख्त कारवाई के लिए पहचाना जाता है , लेकिन मेरठ में एक सीनियर आईएएस अफसर का अलग अंदाज देखने को मिला जो चर्चाओं में बना हुआ है । सीनियर आईएएस अफसर रिक्शे में सवार होकर शहर की गलियों में घूमती हुई नजर आईं । साथ ही साथ शहर की मशहूर जगहों का भी उन्होंने दौरा करने के दौरान ली गई तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली। शेयर की गई तस्वीर को लोगो काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

मेरठ की मशहूर कचौड़ी-जलेबी का किया नाश्ता 
दरअसल , मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. मेरठ की तंग गलियों में घूमने निकलीं और यहां का जाएजा लिया। सबसे खास बात ये है कि मेरठ मंडल कमिश्नर ने शहर की ऐतिहासिक जगहों का दौरा रिक्शे में सवार होकर किया। इस दौरान सेल्वा कुमारी जे के साथ एमडीए वीसी आईएएस अभिषेक पांडेय भी मौजूद रहे । दोनों आईएएस अफसरों ने शहर के पुराने इलाकों को खूब निहारा ।  रिक्शे पर सवार होकर अफसरों का काफिला बिल्लेश्वरनाथ मंदिर , सदर चौक बाजार , सदर घंटाघर , कोतवाली घंटाघर , शाहघासा बाजार , सुभाष बाजार ऐतिहासिक अशोक की लाट , खैर नगर दावा बाजार , शाहपीर गेट सहित अलग-अलग जगहों को होता हुआ निकला । इस दौरान अफसरान ने मेरठ की मशहूर कचौड़ी जलेबी का नाश्ता भी किया । साथ ही साथ अफसरों ने मशहूर लस्सी का भी मज़ा लिया । अफसरों के रिक्शे पर सवार होकर शहर भर के दौरा करने की तस्वीरें खुद मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है जोकि चर्चाओं में बनी हुई है ।

PunjabKesari

बैलगाड़ी चलाते वायरल हुआ था फोटो
बता दें कि मुजफ्फरनगर में अपनी तैनाती के दौरान आईएएस सेल्वा कुमारी जे भैंसा बुग्गी चलाकर चर्चा में आई थीं। इस दौरान उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में अपलोड़ किए गए थे। सेल्वा कुमारी जे अब मेरठ मंडलायुक्त के पद पर भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!