Edited By Ramkesh,Updated: 18 Dec, 2024 11:34 AM
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार से बड़ी अपील की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार से बड़ी अपील की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यू.पी. में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके। ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की ये खास अपील की है।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन का आज तीसरा दिन है। आज विधानसभा में सरकार प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ को लेकर चर्चा करेगी। महाकुंभ नगर में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 21 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के पवित्र त्रिवेणी में स्नान पर होने वाले खर्च की स्वीकृति दी है। इन आयोजनों पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई अपेक्स कमेटी की 16वीं बैठक में नौ विभागों की लगभग 64 करोड़ 24 लाख रुपये की 17 परियोजनाएं अनुमोदित की गईं।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, आज विधानसभा घेरने का किया था ऐलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। दरअसल, आज यानी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव का ऐलान किया था इससे पहले ही पार्टी के कई नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाऊस अरेस्ट कर दिया है। वहीं पुलिस ने कांग्रेस के ऐलान के बाद विधानसभा के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिसे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।