बेटी की चाहत ने बना दिया अपराधी: महिला की आंखों में मिर्च झोंककर 3 महीने की बच्ची लेकर भागे दंपत्ति, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Jan, 2024 04:22 PM

love for daughter made couple a criminal couple ran away

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दंपत्ति बेटी की चाहत थी। जिसके लिए दोनों ने एक....

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दंपत्ति बेटी की चाहत थी। जिसके लिए दोनों ने एक महिला से नजदीकियां बढ़ाई और फिर उसकी आंखों में मिर्च झोंककर महिला की 3 माह की बच्ची लेकर भाग गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर महिला को सौंप दिया है।
PunjabKesari
बेटी की चाहत को पूरा करने के लिए अपराधी बने दंपत्ति
मामला जिले के थाना मंडी इलाके के 62 फूटा रोड का है। जहां के निवासी बक्कार अहमद के 2 बेटे हैं लेकिन कोई बेटी नहीं है। बक्कार की पत्नी मुस्कान काफी समय से एक बेटी को गोद लेने की जिद कर रही थी। घर की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वे कोई बच्ची गोद भी नहीं ले पा रहे थे। इसी कड़ी एक दिन मुस्कान की मुलाकात रास्ते में एक महिला से हुई। उस समय महिला के हाथ में एक 3 माह की बच्ची थी, जिसे देख मुस्कान ने एक साजिश रची। मुस्कान ने घर आकर अपने पति की सहमति से बच्ची को पाने का प्लान बनाया। मुस्कान ने महक से नजदीकियां बढ़ाई। जब वह महिला पति-पत्नी पर भरोसा करने लगी तो दोनों बीती 28 जनवरी को महक के घर पहुंचे। इसके बाद महक को बातों में उलझाकर उसे बाजार से कपड़े दिलाने चली गई। कुछ देर बाद बक्कार भी पहुंच गया। इसी बीच मौका पाकर दोनों ने महक की आंखों में मिर्च झोंक दी। इसके बाद बच्ची को लेकर दोनों फरार हो गए।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
महक ने थाना बेहट में जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस महक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। इसी कड़ी में सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को खोज निकाला। मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया बच्ची की सकुशल बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची को भी सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, अब दपंत्ति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
- बहराइच में पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, हादसे में 2 लोगों की मौत...मजदूरी कर लौट रहे थे घर

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार 2 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!