mahakumb

‘लड़की के खरोंच भी आई तो...सरकार की नींव हिला दूंगा’, धर्मांतरण केस में गिरफ्तारी के बाद ‘राजाजी’ नामक युवक की खुली चुनौती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Feb, 2025 06:55 PM

if the girl gets a scratch i will shake the foundation of government

जब सोशल मीडिया पर खबर व पुलिस की कार्यवाही के बाद राजाजी नामक युवक ने अपने वाहन में बैठकर मीडिया पुलिस प्रशासन व सरकार को खुली चुनौती दे डाली। कहा कि ईसाईयों ने चूड़ी नहीं पहनी है... फिर युवक कहां का है रायबरेली पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।...

Raebareili News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह द्वारा जांच करते हुए शिकायत के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मिलएरिया के ग्राम डिघिया और आस-पास के गांव में इसाई मिशनरी से संबंधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन और घूम-घूमकर अन्य धर्म के लोगों को रुपये-पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर व बच्चों को टॉफी, पेन्सिल आदि का लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर लोगों को इसाई धर्म अपनाने के लिए खेल चलाया जा रहा था।
PunjabKesari
धर्मांतरण मामले में युवती समेत 2 गिरफ्तार
मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत धर्म परिवर्तन" के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मिलएरिया के ग्राम डिघिया और आसपास के गांव में इसाई मिशनरी से संबंधित लोग प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं और घूम-घूमकर अन्य धर्म के लोगों को रुपये-पैसे तथा अन्य प्रलोभन देकर व बच्चों को टॉफी, पेन्सिल आदि का लालच देकर प्रार्थना सभा में बुलाकर दूसरे धर्म के लोगों को इसाई धर्म अपनाने के लिए लालच देकर उत्प्रेरित करते है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-0058/2025 धारा-299 बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० बनाम विजय सिंह (पास्टर) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम सन्दीनागिन थाना मिलएरिया रायबरेली सहित संध्या पुत्री अज्ञात निवासिनी केवई थाना फुरसतगंज अमेठी व सुषमा पुत्री रामफेर निवासिनी ग्राम डिघिया थाना मिलएरिया रायबरेली मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों में विजय सिंह, सुषमा उपरोक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
PunjabKesari
राजाजी नामक युवक ने पुलिस व सरकार को खुली चुनौती दी
पूरी घटना में तब नया मोड आ गया जब सोशल मीडिया पर खबर व पुलिस की कार्यवाही के बाद राजाजी नामक युवक ने अपने वाहन में बैठकर मीडिया पुलिस प्रशासन व सरकार को खुली चुनौती दे डाली। कहा कि ईसाईयों ने चूड़ी नहीं पहनी है... फिर युवक कहां का है रायबरेली पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक ने बड़े प्रदर्शन करने की भी चुनौती दी है। उसने कहा विजय पासवान नामक युवक को पुलिस पूछताछ के नाम पर उठाती है। वहीं एक एक 19 वर्षीय लड़की को धर्म परिवर्तन के नाम पर उठाया गया। उसने धमकी देते हुए कहा रायबरेली अब तैयार हो जाओ अब मैं आंदोलन करूंगा। शासन-प्रशासन व सरकार की कुर्सी हिलाने की धमकी देता नजर आया। जेल में लड़की के खरोच आई तो किसी को नहीं छोड़ने की धमकी दी है, अंत में उसने अपना नाम राजाजी बताते हुए कहा अपने शासन-प्रशासन व किताबों में लिख लो।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!