बागपत में नगीना सांसद बोले- ‘अगर मैं मर गया होता तो दूसरा चंद्र शेखर कहां से लाते... मुझे 4-4 गोलियां लगी लेकिन डरा नहीं’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 May, 2025 10:14 PM

if i had died where would we have brought another chandra shekhar from

बागपत के बड़ौत में आयोजित जनसभा में नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मंच से जबरदस्त तेवर दिखाए। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं मर गया होता तो दूसरा 'चन्द्रशेखर आजाद' कहां से लाते!" यह बात कहकर उन्होंने याद दिलाया...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): बागपत के बड़ौत में आयोजित जनसभा में नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मंच से जबरदस्त तेवर दिखाए। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं मर गया होता तो दूसरा 'चन्द्रशेखर आजाद' कहां से लाते!" यह बात कहकर उन्होंने याद दिलाया कि मुझे चार-चार गोलियां लगी लेकिन में डरा नहीं। ऐसा कहकर उन्होंने न सिर्फ लोगों के दिलों को झकझोरा, बल्कि अपने संघर्ष की झलक भी दिखाई। इतना ही नहीं चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "आपने मुझे ताकत नहीं दी है, इसलिए ना मैं किसी को सस्पेंड कर सकता हूं, ना जेल भेज सकता हूं। इसलिए ताकत चाहिए तो मुझे दो ताकत।
PunjabKesari
वहीं इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए मंच से बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा और कहा, "अब समाज समझ गया है..." वहीं पार्टी में आकाश आनंद की भूमिका को लेकर चल रही चर्चाओं पर बोले, "लोग कभी हटा रहे हैं, कभी लगा रहे हैं। और मेरे बारे में बात दूर तक पहुंच गई है। वहीं मीडिया के सवाल पर कहा कि ये उनका पारिवारिक मामला है। लेकिन समाज को लूटने वाली दुकाने अब बंद होने वाली है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच चल रहे विवाद पर चंद्रशेखर ने कहा, वो किसी के मामले में नहीं पड़ना चाहते लेकिन "दोनों नेताओं को बैठकर समाधान निकालना चाहिए। वहीं कार्यक्रम से पहले चंद्रशेखर के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई थी, जिस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आजाद समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबरा कर विरोधी ऐसी हरकतें कर रहे हैं।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!