‘मुझे अचानक टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया...’ वापस मेरठ लौटे अरुण गोविल ने कहा- वायरल पोस्ट को राजनीतिक रूप दिया गया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 May, 2024 02:00 PM

i was suddenly given a ticket and fielded in the election field   arun govil

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उतरे रील लाइफ के भगवान राम अरुण गोविल चुनाव के अगले दिन मुंबई चले गए थे। साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी के द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट डालकर अपनी नाराजगी जाहिर की गई थी...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में उतरे रील लाइफ के भगवान राम अरुण गोविल चुनाव के अगले दिन मुंबई चले गए थे। साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी के द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट डालकर अपनी नाराजगी जाहिर की गई थी लेकिन इस पोस्ट के वायरल होने के कुछ ही देर बाद इसे डिलीट कर दिया गया था तभी से लोगों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे।
PunjabKesari
इसी बीच मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल वापस मेरठ पहुंचे जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट के बारे में कहा कि वो थॉट ऑफ द डे के तहत डाला गया विचार था जिसको राजनीतिक रूप दे दिया गया। वहीं चुनाव से अगले ही दिन मेरठ से मुंबई रवाना होने के मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे अचानक टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया गया था और मैं जरूरी काम निपटाने के लिए मुंबई वापस गया था।
PunjabKesari
वहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि चुनाव जीतने के बाद वो कौन-कौन से काम कराएंगे... इस मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अभी उन्होंने कोई काम कराने की लिस्ट नहीं बनाई है और 4 जून को रिजल्ट आने के बाद काम करने की लिस्ट बनाई जाएगी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल से प्रधानमंत्री के द्वारा 400 पार के बयान पर उनकी राय पूछी गई तो वो सवाल को टालते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है वो सही ही कहा होगा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!