'मैं थक गई हूं अपनी जिंदगी से, ससुर सबको बाहर भेजकर अकेले में...' सुसाइड नोट लिखकर विवाहिता ने दी जान

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Oct, 2024 03:29 PM

i am tired of my life father in law has sent

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी है। सुसाइड नोट में उसने अपनी मरने की वजह बताई है। नोट में उसने लिखा मैं थक गई हूं...

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक विवाहिता ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी है। सुसाइड नोट में उसने अपनी मरने की वजह बताई है। नोट में उसने लिखा मैं थक गई हूं अपनी जिंदगी से, ससुर हर वक्त छेड़ता और फिजिकली परेशान करता है। डेढ साल में सबने बहुत सताया है, इन्हें माफ मत करना...। उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव निवासी भरत लाल पांडेय की 28 वर्षीय बेटी लिटिल की शादी साकेतनगर डब्लू ब्लॉक निवासी दुर्गेश मिश्रा के इंजीनियर बेटे उदय मिश्रा से करीब डेढ़ साल पहले के साथ हुई थी। मंगलवार को वह घर में मृत मिली थी। ससुराल पक्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात कही थी जबकि मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाते हुए पति उदय, सास पुष्पा, ससुर दुर्गेश, देवर सौम्यक समेत दस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने ये मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मरने से पहले लिखा ये नोट...
लिटिल ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दी है। उसने नोट में अपने आत्महत्या करने की वजह बताई। लिटिल ने लिखा कि ''मैं उदय को बहुत प्यार करती हूं। उसको किसी दूसरे के साथ नहीं देख सकती। इसलिए उसे शादी मत करने देना। हो सके तो उदय मुझे बचा लेना। ससुराल वालों ने बहुत सताया है, इन्हें मौत से बदतर सजा देना। मैं थक गई हूं अपनी जिंदगी से, ससुर हर वक्त छेड़ता और फिजिकली परेशान करता है। आदमी से कहो तो कहते हैं तुम ऐसे ही कहती हो। सास से कहो तो कहती हैं वो बस औरतों के शरीर के साथ खेलते हैं, करते कुछ नहीं। ससुर सबको बाहर भेज कर मुझे अकेले में परेशान करता है। मैंने कई बार मार खाई है। मुझे पति उदय से बहुत प्यार है, मैं उसके साथ जिंदगी जीना चाहती थी पर डेढ साल में सबने बहुत सताया है, इन्हें माफ मत करना...।''

फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
वहीं, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। आगे की जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, इस मामले में आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!