Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jan, 2025 10:37 AM
लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रयागराज से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार साधु संतों और श्रद्धालुओं की अनदेखी कर रही है...
लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रयागराज से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार साधु संतों और श्रद्धालुओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और पूरा अधिकारी तंत्र सिर्फ वीआईपी लोगों की मेहमान नवाजी और फोटो खिंचवाने में लगा हुआ है जिस वजह से आम श्रद्धालु भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं।
'गुजराती कंपनियों को ठेका देकर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा'
अजय राय ने महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ के बाद इसे तथ्यों और आंकड़ों के साथ उजागर किया जायेगा। उन्होंने कहा महाकुंभ के नाम पर बड़े स्तर की तैयारी का दावा करके सरकार सभी को भ्रमित करने का काम कर रही है। आस्था और अध्यात्म के पावन महासंगम स्थल पर कैबिनेट का ड्रामा कर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को ईवेंट बना दिया है। सरकार ने महाकुंभ की परम्पराओं को बदल दिया है। महाकुंभ में व्यवस्था के नाम पर गुजराती कंपनियों को ठेका देकर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है।
'20 -20 किलोमीटर पैदल चल कर परेशान हो रहे लोग'
अजय राय ने कहा कि महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग कर धार्मिक और आस्था के आयोजन में राजनैतिक संदेश दिया जा रहा है। उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि 2019 के कुंभ में भाजपा सरकार ने कहा था कि महाकुंभ 2025 तक मेट्रो चलने लगेगी लेकिन मेट्रो का अता पता नही है, गंगा नदी पर छह लेन पुल कुम्भ से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। यह घोषणा भी अधूरा रह गयी। सड़क निर्माण भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया। हर कुम्भ में मोहल्लों की गली नाली तक बनती थीं इस बार तो मुख्य सड़क व चौराहे को भी नहीं छुआ गया। सरकार की बदइंतजामी की वजह से लोग 20 -20 किलोमीटर पैदल चल कर परेशान हो रहे हैं।