HC ने यूपी सरकार से पूछा- क्या मुख्तार अंसारी ने 10 साल से अधिक की सजा काट ली ?

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Aug, 2023 05:26 AM

hc asked  did mukhtar ansari serve a sentence of more than 10 years

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा जेल में बिताई गई अवधि की जेल अधीक्षक से मंगलवार को रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि क्या मुख्तार अंसारी ने गैंगस्टर मामले में सुनाई गई सजा की अवधि...

Prayagraj News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा जेल में बिताई गई अवधि की जेल अधीक्षक से मंगलवार को रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि क्या मुख्तार अंसारी ने गैंगस्टर मामले में सुनाई गई सजा की अवधि से अधिक समय जेल में बिता ली है।
PunjabKesari
मुख्तार अंसारी मामले में बांदा जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब
बता दें कि बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के द्वारा कृष्णानंद राय की हत्या मामले में गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। दरअसल, याची अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है, जबकि वह 12 साल से अधिक समय से जेल में बंद है और दी गई सजा पूरी कर ली है। इसलिए रिहा किया जाए। याची अधिवक्ता ने मुख्तार अंसारी द्वारा जेल में बिताई गई अवधि का एक प्रमाण पत्र भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या मुख्तार अंसारी ने 10 साल से अधिक की सजा काट ली है। हाईकोर्ट ने सरकारी वकील के माध्यम से बांदा जेल अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने मुख्तार अंसारी की अपील पर सुनवाई करते हुए दिया है।
PunjabKesari
2005 में मुहम्मदाबाद में की गई थी कृष्णानंद राय की हत्या
गौरतलब है कि कृष्णानंद राय के साथ-साथ सात लोगों की हत्या हुई थी। कृष्णानंद राय की हत्या 2005 में मुहम्मदाबाद में की गई थी। जिसके दो साल बाद साल 2007 में मुख्तार और अफजाल अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया था। इस केस की सुनावाई के दौरान मुख्तार अंसारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग की जरिए बांदा जेल से जुड़े थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!