Edited By Imran,Updated: 21 May, 2025 11:50 AM

यूपी के गाजीपुर जिले में करंट लगने से से सिपाही, उसके भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 3 लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि पूजा करने के लिए मंडप बनाया जा रहा था, इस दौरान एक हरा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट...
Breaking News: यूपी के गाजीपुर जिले में करंट लगने से से सिपाही, उसके भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 3 लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि पूजा करने के लिए मंडप बनाया जा रहा था, इस दौरान एक हरा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट की चपेट में 7 लोग गए।
SDM सदर मनोज पाठक ने इस घटना लेकर बताया कि जिले की नरवर गांव में पंथी सुरेंद्र यादव के घर पर काशीदास बाबा पूजन की तैयारी चल रही थी। सुबह साढ़े 7 बजे पूजन के लिए झंडा गाड़ा जा रहा था, तभी हरा बांस ऊपर से गुजर रही 4 लाख वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे के वक्त करीब 400 लोग मौजूद थे।