पैसे के लिए कलयुगी बेटे ने विधवा मां का रेता गला, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार

Edited By Purnima Singh,Updated: 28 Mar, 2025 03:40 PM

for money a son slits the throat of his widowed mother

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक कलियुगी बेटे ने पैसे के लिए अपनी मां की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। जिसकी जानकारी युवक ने खुद पुलिस को दी। आरोपी बेटा हथियार के साथ शव के पास बैठ कर पुलिस टीम के आने का इंतजार...

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक कलियुगी बेटे ने पैसे के लिए अपनी मां की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। जिसकी जानकारी युवक ने खुद पुलिस को दी। आरोपी बेटा हथियार के साथ शव के पास बैठ कर पुलिस टीम के आने का इंतजार भी करता रहा।

50 लाख रुपये के लिए कत्ल 
पूरा मामला अहिरौली थाना के बसंतपुर का है। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे जब आरोपी की 65 वर्षीय मां घर पर अकेली थी तो उसने हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी 65 वर्षीय विधवा मां ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर 50 लाख रुपये मना करने के बाद भी छोटे भाई को दे दिया था। अब वह एक बार फिर जमीन बेचने की तैयारी में थी। इसलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई को पूरा किया। 

आरोपित ने कबूली हत्या की बात 
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अहिरौली दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपित ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पु्लिस पूछताछ में मृतिका के छोटे बेटे ने खेत बेचने और पैसा लेने की बात से इन्कार किया है। मामले की जांच चल रही है।

पति की चार साल पहले हो गई थी मृत्यु 
बता दें कि पति सुरेंद्र दूबे की चार साल पहले 2021 में मृत्यु होने के बाद इसरावती देवी गांव में घर पर अकेली ही रहती थीं। उनके पति सरस्वती स्कूल कूड़ा घाट में प्राइवेट शिक्षक थे। उनका 65 वर्षीय बड़ा बेटा बृजभूषण दूबे उर्फ पप्पू परिवार संग 15 सालों से पंजाब में रहता है। वह पंजाब में ही एक निजी कंपनी में काम करता है। वहीं उनका छोटा बेटा अनुराग एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। गोरखपुर के राप्तीनगर में परिवार समेत रहता है। बीच-बीच में मां से मिलने गांव भी आता जाता रहता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!