पहले यूपी के मुखिया 12 बजे सो कर उठते थे...CM योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- पिछली सरकारों ने वन डिस्ट्रिक-वन माफिया दिया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Mar, 2025 07:58 PM

earlier the chief minister of up used to wake up at 12 o clock cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया। उन्होंने कहा पहले...

Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया। उन्होंने कहा पहले यूपी के मुखिया 12 बजे सो कर उठा करते थे फिर 2 बजे घर से निकलते थे और फिर अपने मित्र मंडली के साथ पिकनिक मनाने जाया करते थे। पूर्व की सरकारों ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया और हमने माफियाओं का इंतजाम करके यूपी को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया।
PunjabKesari
सहारनपुर से दिल्ली की दूरी 2 घंटे में तय होगी: CM
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह सहारनपुर पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा जहां उनका स्वागत भाजपा विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद सीएम ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू किया। मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करना है। मुख्यमंत्री ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय के विकास कार्यों को भी देखा जिसके बाद वह जनमंच सभागार में युवा उद्यमी योजना एवं अन्य ऋण योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अपने संबोधन में कहा कि सहारनपुर में आज से 10 साल पहले विश्वविद्यालय की कल्पना की जा रही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सहारनपुर को विश्वविद्यालय दिया है। सहारनपुर को सीधे दिल्ली और लखनऊ से जोड़ने की तैयारी चल रही है जिससे सहारनपुर से दिल्ली की दूरी 2 घंटे में तय होगी। सहारनपुर में वुड कार्विंग के जारी 1000 करोड रुपए का कारोबार हुआ है।
PunjabKesari
पहले सरकार भाई भतीजावाद व लूट के लिए बनाई जाती थी
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री 12 बजे सो कर उठते थे, फिर पिकनिक मनाने बाहर जाया करते थे। उन्होंने हर जिले में एक माफिया दिया था और हमने एक जिला एक प्रोडक्ट दिया है। यहां हर जिले में ही रोजगार पनप रहे हैं और इसके साथ ही सरकार ने माफियाओं को भी उनके अंजाम तक पहुंचाया है। पहले सरकार भाई भतीजावाद व लूट के लिए बनाई जाती थी और हमने युवाओं को 60000 नौकरियां दी हैं और इसमें भी 12000 से अधिक नौकरियां बेटियों को दी हैं और इससे पहले भी 156000 भर्ती हमने की है और इसमें हम पर कोई भी जातिवाद व भाई भतीजेवाद का आरोप नहीं लगा सकता। आज सभी युवाओं को नौकरी मिल रही है।
PunjabKesari
2017 से पहले व्यापारी पलायन कर रहे थे
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड लोगों ने स्नान किया है और वहां पर भी बहुत से लोगों को रोजगार मिला है किसी ने चाय की दुकान खोली है, किसी ने नाव चलाई और करोड़ों रुपए कमाए है। इस बार जुम्मा होली एक दिन होने पर भी होली आनंद से मनाई गई है और जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है। अच्छा कार्य करने के लिए अच्छी नियत चाहिए। जनता जनार्दन की भावना का सम्मान करना चाहिए। जब सरकार अच्छे कार्य करती है तो अच्छे से नाम आएंगे। 2017 से पहले व्यापारी पलायन कर रहे थे, किसान परेशान थे, बालिका स्कूल नहीं जाती थी। पहले परिवार का व्यक्ति जब घर से बाहर जाता था तो घर वाले चिंतित होते थे कि घर वापस आएगा या नहीं, आज सब सुरक्षित हैं केवल माफिया या उनके गुंडे सुरक्षित नहीं है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!