संदिग्ध परिस्थितियों में मिला देवर भाभी का शव, होली की खुशियां मातम में बदली

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Mar, 2024 11:44 AM

dead body of brother in law and sister in law found under suspicious

उत्तर प्रदेश की राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के चांदपुर खानीपुर गांव में होली से एक दिन पहले खुशियां गम में बदल गई जब देवर भाभी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। देवर का शव पेड़ से लटका हुआ था जबकि भाभी का शव कुछ दूर पर तालाब के पास पड़ा था।...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के चांदपुर खानीपुर गांव में होली से एक दिन पहले खुशियां गम में बदल गई जब देवर भाभी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। देवर का शव पेड़ से लटका हुआ था जबकि भाभी का शव कुछ दूर पर तालाब के पास पड़ा था। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

 हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के इटौंजा चांदपुर में रविवार सुबह खेत में एक महिला का शव और कुछ ही दूर पर उसके चचेरे देवर का शव पेड़ से लटकता मिले होने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्य देवर  ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है जबकि भाभी की गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका है।

 

मामले पर क्या बोली पुलिस?
डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया अहमदपुर खेड़ा निवासी नरेश की पत्नी विमला (45) और उसका चचेरे देवर रमेश (40) एक साथ मजदूरी करते थे। दोनों शनिवार सुबह मजदूरी के लिए घर से गए थे। देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। परिजनों ने दोनों के मोबाइल पर कॉल की पर संपर्क नहीं हो सका। रात भर घरवाले दोनों को तलाशते रहे। रविवार सुबह चांदपुर गांव तालाब के पास रमेश का शव एक पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता मिला। वहां से 50 मीटर दूरी पर विमला का शव खेत में लगी झाड़ियों में पाया गया। विमला के गले पर कसाव के निशान मिले हैं।

प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका
बताया जा रहा है कि दोनो के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।  रमेश और विमला पहले से शादीशुदा थे। रमेश के दो बच्चे, जबकि विमला के तीन बच्चे हैं। डीसीपी ने बताया कि अभी दोनों के परिजनों ने कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!