UP के इन 10 जिलों में बरपा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर, लाखों किसानों को हुआ भारी नुकसान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2023 02:37 PM

crop damaged due to unseasonal rains in 10 districts of up

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राहत आयुक्त कार्यालय के सर्वेक्षण में बेमौसम बारिश (Rain) से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में फसल (Crop) को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित जिले फतेहपुर, पीलीभीत (Pilibhit), बरेली, सीतापुर (Sitapur), अलीगढ़, मुरादाबाद,...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राहत आयुक्त कार्यालय के सर्वेक्षण में बेमौसम बारिश (Rain) से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में फसल (Crop) को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित जिले फतेहपुर, पीलीभीत (Pilibhit), बरेली, सीतापुर (Sitapur), अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, संभल और उन्नाव (Unnao) हैं। ये जिले 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच ओलावृष्टि (Hailstorm) और बारिश की चपेट में आए थे। 15 मार्च से अब तक किए गए सर्वेक्षण में 11 जिलों में बेमौसम बारिश (Rain) से एक लाख से अधिक किसान (Farmer) प्रभावित पाए गए हैं।

PunjabKesari

कुल 35,480.52 हेक्टेयर कृषि भूमि बुरी तरह हुई है प्रभावित: रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक, आधिकारिक रिपोर्टों में कहा गया है कि कुल 35,480.52 हेक्टेयर कृषि भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई है और प्रभावित किसानों को 58.59 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। फतेहपुर में 5,026 किसानों की कम से कम 1,343 हेक्टेयर भूमि, आगरा में 4,738 किसानों की 2804 हेक्टेयर भूमि और बरेली में 3,090 किसानों की 559 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

PunjabKesari

किसानों को करना पड़ा फसल के भारी नुकसान का सामना
आपको बता दें कि इसी तरह, चंदौली में 2,986 हेक्टेयर भूमि वाले 11,265 किसान, हमीरपुर में 271 हेक्टेयर भूमि वाले 396 किसान, झांसी में 145 हेक्टेयर भूमि वाले 205 किसान और ललितपुर में 6,216 हेक्टेयर भूमि वाले 7,380 किसान प्रभावित हुए हैं। प्रयागराज में, 4,448 हेक्टेयर वाले कम से कम 9,252 किसानों को फसल के नुकसान का सामना करना पड़ा। पिछले दो सप्ताह से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश हो रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!