Ghaziabad News: ट्रांसफार्मर वापस नहीं करने पर गाजियाबाद की फर्म के मालिकों पर मुकदमा

Edited By Imran,Updated: 26 Mar, 2025 12:18 PM

case filed against ghaziabad firm owners for not returning transformer

भदोही में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चौदह साल पूर्व मरम्मत के वास्ते भेजे गए 25 किलोवाट क्षमता के बाइस ट्रांसफार्मरों को अब तक वापस नहीं भेजने के लिए गाज़ियाबाद की एक फर्म के दो मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भदोही: भदोही में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चौदह साल पूर्व मरम्मत के वास्ते भेजे गए 25 किलोवाट क्षमता के बाइस ट्रांसफार्मरों को अब तक वापस नहीं भेजने के लिए गाज़ियाबाद की एक फर्म के दो मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

शहर कोतवाली के निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि भदोही के सहायक भंडारी (विद्युत भंडार केंद्र) प्रेम लाल राम और सहायक अभियंता ललन मेहता की ओर से दी गई तहरीर पर गाज़ियाबाद की फर्म एक्यूरेट ट्रांसफार्मर लिमिटेड के स्वामी चिड्ढा लाल शर्मा और उनके भाई दीपक शर्मा के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पांडेय ने बताया कि एक्यूरेट ट्रांसफार्मर लिमिटेड ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के माध्यम से भदोही जिले के लिए 25 किलोवाट क्षमता के कुल 218 ट्रांसफार्मर की आपूर्ति की थी और ये ट्रांसफार्मर गारंटीशुदा थे।

इनमें से 22 ट्रांसफार्मर ख़राब निकले थे जिसे यह फर्म 17 नवंबर, 2011 से 22 अगस्त, 2012 के बीच उठाकर ले गई थी और मरम्मत के बाद देने को कहा था। उन्होंने बताया कि पिछले 14 साल से विद्युत भंडार खंड मिर्ज़ापुर और भदोही के भण्डार केंद्र द्वारा इस संबंध में लगातार पत्राचार किया गया, लेकिन उक्त फर्म ने 22 ट्रांसफार्मर वापस नहीं दिये। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!