Nagar Nigam Chunav Result: कैबिनेट मंत्री निकाय चुनाव में नहीं बचा पाए अपना वार्ड, भाजपा प्रत्याशी की करारी हार

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 May, 2023 03:49 PM

cabinet ministers could not save their ward in body elections

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में जहां भाजपा महापौर की सभी सीटें जीत रही है वहीं, कैबिनेट मंत्री और MLC विजय शिवहरे....

आगरा: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में जहां भाजपा महापौर की सभी सीटें जीत रही है वहीं, कैबिनेट मंत्री और MLC विजय शिवहरे नॉर्थ ईदगाह कालोनी में धाकरान के वार्ड-76 से भाजपा प्रत्याशी को नहीं जिता पाए। जहां पर भाजपा प्रत्याशी की करारी हार हुई है। 

वहीं, प्रयागराज से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिम गंज में भी बीजेपी की करारी हार हुई है। बता दें कि नगर निगम के मोहत्सिम गंज वार्ड नंबर 80 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा जबकि बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य की करारी हार हुई। निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता 1674 वोट पाकर चुनाव जीतीं हैं। कुसुम लता ने समाजवादी पार्टी के इशरत अली 385 वोटों से हराया है। वहीं, बीजेपी के विजय वैश्य को 1275 वोटो से ही संतोष करना पड़ा।

बता दें कि कैबिनेट मंत्री नंदी के 932 नंबर बूथ पर बीजेपी को महज 150 वोट मिले है। यह बीजेपी मंत्री के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात कि वह अपने वार्ड से ही बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए। मंत्री नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी इसी बूथ पर वोट डाले थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!