Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jan, 2025 09:27 PM
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश भर में महिलाओं को बेखौफ होकर घर से निकलने की आजादी देने का दावा कर रही है। साथ ही साथ आला पुलिस अधिकारियों का दावा ये भी है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को भी पुलिस बक्श नहीं रही है लेकिन सरकार के...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश भर में महिलाओं को बेखौफ होकर घर से निकलने की आजादी देने का दावा कर रही है। साथ ही साथ आला पुलिस अधिकारियों का दावा ये भी है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को भी पुलिस बक्श नहीं रही है लेकिन सरकार के इन दावों के बीच प्रदेश भर में कहीं ना कहीं से महिलाओं के साथ छेड़खानी करने की वारदातें फिर भी सामने आ रही है। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला मेरठ में सामने आया है जहां एक युवती के साथ दबंगों के द्वारा छेड़खानी करने का विरोध करना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। दबंगों ने बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता-पुत्र को जमकर पीटा। जिसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की जगह पीड़ितों को घुमाती रही जिसके चलते घायल अवस्था में पीड़िता अरने पिता और भाई के साथ एसएसपी के दरबार में न्याय के गुहार लगाते हुए नजर आए।
दरअसल, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खड़ौली इलाके पर सलमान नाम का युवक जूते बेचने का कारोबार करता है। युवक का आरोप है कि पास के ही रहने वाले दबंग के द्वारा उसकी बहन के साथ छेड़खानी की वारदात की जा रही थी और जब सलमान और उसके पिता ने अपनी बहन के साथ दबंग के द्वारा छेड़खानी करने का विरोध किया तो उस पर दबंगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और दबंगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर डाली।
पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन थाना पुलिस उनकी घटना पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ितों को थाने से चौकी तक टरकाती रही जिसके चलते पीड़ितों ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। जहां आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों को मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।