सिविल जज बताकर महिला से दोस्ती: फिर झांसा देकर किया यौन उत्पीड़न, अब दे रहा है धमकी

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jan, 2025 03:06 PM

befriended a woman by pretending to be a civil judge

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला जज ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दरअसल, मेरठ में परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में आरोपी तांत्रिक नईम बाबा की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला जज ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दरअसल, मेरठ में परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में आरोपी तांत्रिक नईम बाबा की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारी महाराष्ट्र में जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला जज से यौन उत्पीड़न के आरोपी के बारे में पुलिस जांच पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है।

पीड़िता की मां की ओर से आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने, पीछा करने, घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर महाराष्ट्र के नांदेड निवासी हिमांशु देवकटे ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।

उन्होंने बताया कि आईडी पर सिविल जज लिखा था। इसके बाद उसने फोन पर बात करनी शुरू कर दी। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी का हैदराबाद में बड़ा बिजनेस है। बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वह बेटी से मिलने लाल बत्ती की गाड़ी में मेरठ आया था। माता- पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर बेटी को दिल्ली भी बुलाया।

शादी से मना किया तो आरोपी ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। सिविल लाइन स्थित उनकी बेटी के सरकारी आवास पहुंचकर भी हंगामा किया। न्यायालय परिसर तक भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया। अब आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बदनाम कर रहा है।  इसमें डेढ़ करोड़ रुपये उनकी दूसरी बेटी के पति के खाते में ट्रांसफर करने और 50 लाख रुपये उनकी बेटी को देने की झूठी बात बोल रहा है। शादी कर उसके साथ महाराष्ट्र न चलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!