UP में बेखौफ बदमाश: आगरा में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक से लूटे 57 लाख

Edited By Umakant yadav,Updated: 16 Dec, 2020 02:05 PM

beekhoff crooks in up 57 lakh robbed from bank by holding employees hostage

उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 56.98 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 56.98 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर गए। पुलिस को सूचना मिली तो उसने पूरे शहर की नाकाबंदी कर चेकिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

पुलिस के मुताबिक, थाना सदर के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम पांच बजे तक कर्मचारी मौजूद थे। बैंक के लेन देन का कार्य बंद हो चुका था। अचानक चार बदमाश बैंक में घुस गए, जोकि तमंचे और चाकू लिए हुए थे। बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और स्ट्रांग रूम को खुलवाकर उसमें रखे 56.98 लाख रुपये बैग में रखने के बाद उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गये।

बैंक लूट की सूचना मिलने पर एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीजी अजय आनंद ने कहा कि सवा पांच बजे पुलिस को बैंक लूट की सूचना मिली। बैंक के अंदर बैंककर्मी थे और वे कैश का मिलान कर रहे थे। बैंक का चैनल खुला था जिसमें से चार बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों ने बदमाशों का जो हुलिया बताया है, पुलिस उसके अनुसार तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!