आगरा में विशाल जनसभा में बोले PM मोदी, कहा- सपा, कांग्रेस के लिए देश से भी पहले उनका वोट बैंक...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Apr, 2024 02:08 PM

pm modi spoke in a huge public meeting in agra said sp congress have

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपसे मांगने के लिए आया हूं।  मैं आपसे विकसित भारत के लि...

आगरा: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपसे मांगने के लिए आया हूं।  मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। इसीलिए, देश एकजुट होकर कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार। भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे। लेकिन, दुनिया भर में जो हथियारों के दलाल हैं, जो पुरानी सरकारों में घुस देकर अपना काम करा लेने में एक्सपर्ट हो गए थे और पुरानी सरकारों में बैठे हुए लोगों को भी ये मलाई खाने को मिलती थी।

उन्होंने कहा कि ऐसे सारे लोग अब बौखला गए हैं, बहुत नाराज हैं। वो नहीं चाहते कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने। इसलिए वो मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं। इन ताकतों को रोकने के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश की सुरक्षा के लिए - फिर एक बार BJP और NDA की सरकार लाना बहुत आवश्यक है। मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है, लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले, ये भाजपा का सैचुरेशन मॉडल है।  

पीएम ने कहा कि हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए। सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें।  मोदी की गारंटी सबका साथ और सबका विकास की है लेकिन सपा, कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए देश से भी पहले उनका वोट बैंक है। मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!