Bakrid 2023: बनारस मंडी में 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' की खासियत देख दंग रह गए सभी लोग, लगाई गई लाखों में बोली

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jun, 2023 07:49 AM

bakrid 2023 people were stunned to see the specialty of  allah  and  mohammed

Bakrid 2023: बकरीद का पर्व 29 जून को यानी गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में बकरा मंडियों में जानवरों की खरीद-फरोख्त लगातार जारी है। बकरों के दाम आसमान छू रहे हैं पर वाराणसी की एक प्रसिद्ध बकरा मंडी बेनियाबाग में आए एक बकरे को खरीदने नहीं बल्कि देखने...

Bakrid 2023: बकरीद का पर्व 29 जून को यानी गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में बकरा मंडियों में जानवरों की खरीद-फरोख्त लगातार जारी है। बकरों के दाम आसमान छू रहे हैं पर वाराणसी की एक प्रसिद्ध बकरा मंडी बेनियाबाग में आए एक बकरे को खरीदने नहीं बल्कि देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यह बकरा है आजमगढ़ के पी कुमार का जिसकी पीठ पर अल्लाह और मोहम्मद नाम प्रकृति ने उकेर इसे खास बना दिया है।

PunjabKesari

कीमत जान रह जाओगे हैरान
बनारस की बकरा मंडी के इस बकरे की अभी तक सबसे बड़ी कीमत बताई गई है। इस बकरे की कीमत पी कुमार ने 6 लाख रुपए रखी है। 6 लाख में इस बकरे को खरीदने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पी कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जो की बनारस का ही है। उसने 4 लाख कीमत लगाईं थी पर 6 लाख से कम में मैं इसे नहीं बेचूंगा।

PunjabKesari

बचपन से थी इबारत बड़े होने पर उभरी
पी कुमार ने बताया कि इस बकरे में शुरुआत में ही यह इबारत थी पर हल्की, जिससे इसका दावा नहीं किया जा सकता था। अब इसके दोनों तरफ यह इबारत खिलकर सामने आ गई है जिसे देखने के लिए भीड़ लग रही है।

PunjabKesari

पूर्वांचल की सबसे बड़ी बकरा मंडी में बारबरी नस्ल के बकरे की धूम
मिली जानकारी के मुताबिक, बेनियाबाग बकरा मंडी हमेशा से चर्चा में रही और यहां हमेशा खुदा की कुदरत के नायाब नमूने देखने को मिले। कई वर्षों तक बंद रही मंडी में एक बार फिर रौनक है। इस मंडी में आजमगढ़ के पी कुमार भी अपने जिगर के टुकड़े को लेकर पहुंचे हैं। ये इनका लड़का तो नहीं पर इनका चहेता है, जिसकी पीठ पर खुदा का करिश्मा नुमाया है। बारबरी नस्ल के बकरे की पीठ के तरफ अल्लाह तो एक तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है।

PunjabKesari

पी कुमार ने बकरे को पालने के लिए रखी ये शर्त
वहीं पी कुमार ने बताया कि यदि कोई इसे पालना चाहता है तो वो वादा करे की इसे कुर्बानी नहीं कराएगा। उसके लिए इसकी कीमत 3 लाख रुपए होगी। फिलहाल मंडी में अभी तक किसी ने पहल नहीं की है। लोग मंडी में बकरे को पालने के लिए नहीं बल्कि सभी कुर्बानी के लिए ही आ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!