दोस्त सारस से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका आरिफ, चुपके से पहुंचा कानपुर जू...देखकर 'चहक' उठा सारस

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Jul, 2023 01:11 PM

arif and saras friendship after parting with a friend arif secretly

आरिफ और सारस की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। योगी सरकार के निर्देश के बाद सारस को कानपुर जू में भेज दिया। जिसके बाद अपने दोस्त सारस से लंब जुबाई के बाद आरिफ कानपुर जू...

कानपुर: आरिफ और सारस की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। योगी सरकार के निर्देश के बाद सारस को कानपुर जू में भेज दिया। जिसके बाद अपने दोस्त सारस से लंब जुबाई के बाद आरिफ कानपुर जू पहुंच गया। यहां उसने सामान्य टिकट लेकर सारस से मुलाकात की। आरिफ ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है। इसके बाद से यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि आरिफ से मुक्त कराए जाने के बाद सारस की हालत दयनीय हो गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कानपुर जू प्रशासन के भी माथे पर पसीना छलक आया है। आनन फानन में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया गया। इसमें भी आरिफ के जू में आने की पुष्टि हुई। जिसके बाद जू प्रशासन ने लोगों के सवालों पर सफाई दी है। जू प्रशासन ने दावा किया है कि सारस बिल्कुल स्वस्थ है और नियमित अपनी खुराक भी ले रहा है।
PunjabKesari
वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि आरिफ मास्क लगाकर जू पहुंचा। उसे मास्क में देखकर सारस भी उन्हें भाव नहीं दे रहा, लेकिन जैसे ही आरिफ ने मास्क उतारा, सारस खुशी से झूम उठा। वह पंख फैला कर नाचने लगा। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान आरिफ ने सारस को दाना खिलाया और उसका हाल चाल लिया। बता दें कि सारस आरिफ के साथ ही रहता था। आरिफ जिसकी थाली में सारस के दाना चुगने की तस्वीरें वायरल हुई थी। उसके बाद हरकत में आई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सारस को आरिफ से मुक्त करा दिया था और कानपुर जू भेज दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!