Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Mar, 2025 05:32 PM

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर नौगिरा गांव की है, जहां कोडार गांव के रहने वाले बुजुर्ग रतिलाल आयुर्वेदिक दवा लेने आए थे। बुजुर्ग जैसे ही क्लीनिक पहुंचे, तभी गांव का ही एक युवक, जिसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सिर पर गहरे वार के चलते बुजुर्ग मौके पर ही गिर पड़े।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल रतिलाल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रतिलाल की बहू की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।