Agra News: घर के अंदर मिले पिता-बेटा और दादी के शव, हत्या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Feb, 2024 08:36 AM

agra news bodies of three people found inside the house in agra

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना न्यू आगरा की लॉयर्स कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान तरुण उर्फ जॉली (45), उनकी मां ब्रजेश देवी (65) और उनके...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना न्यू आगरा की लॉयर्स कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान तरुण उर्फ जॉली (45), उनकी मां ब्रजेश देवी (65) और उनके बेटे कुशाग्र (12) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज राय ने बताया कि पड़ोसियों ने घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मौके पर पाया कि तरुण का शव फंदे से लटका हुआ था और कुशाग्र और ब्रजेश देवी का शव फर्श पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये हैं। राय ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: तरुण ने अपनी मां और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की होगी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा से सर्राफा कारोबारी लापता, कार बरामद
गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से एक सर्राफा कारोबारी लापता है और उसकी कार सड़क पर लावारिस हालत में बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक डाढ़ा गांव निवासी मोहित वर्मा शनिवार सुबह घर से दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। वर्मा के एक परिजन ने कहा कि वह 10 लाख रुपए नकद और कुछ पिघला हुआ सोना लेकर जा रहे थे। वह दिल्ली के लिए घर से निकले थे। दोपहर 2 बजे के आसपास जब मैंने फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब उनका फोन भी नहीं आया तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार सूरजपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!